ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह एटीएम बूथ से डेबिट कार्ड चुराकर पैसे निकालने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बिसरख कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बिसरख गोल चक्कर के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी।
एक कार में कुछ लोग आते दिखाई दिए रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रोहित उर्फ मोनू मूल निवासी थाना धामपुर, जिला बिजनौर के पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
इसके साथी तीन बदमाश आयुष निवासी ग्राम दौलतपुरा, पोस्ट छोटी पाली, थाना सीतामढी, जिला नवादा बिहार, मनीष निवासी गांव रामपुर, थाना भटनी जिला देवरिया व रवि शंकर मूल पता शकरपुरा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरोह के काम करने का तरीका
यह गिरोह एटीएम बूथ की मशीन को पेचकस/प्लास आदि उपकरण से एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर सुनिश्चित करते थे कि जो व्यक्ति पैसा निकालने के लिये अपना एटीएम कार्ड मशीन मे डालेगा व एटीएम कार्ड वापस मशीन से बाहर नही निकलेगा और रुपया भी मशीन मे फंसकर रह जायेगा।
कुछ देर बाद यह लोग एटीएम बूथ मे जाकर एटीएम से रुपये निकाल लेते है। इस प्रकार यह गिरोह एटीएम बूथ से एटीएम कार्ड की चोरी करते थे और उस एटीएम कार्ड से रुपये निकाल लिया करते थे। यह गिरोह झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ व उत्तर प्रदेश में सक्रिय है।