नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात चेन स्नेचिंग करने वाले तीन शातिर लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, सोने की चेन, बाइक और नगदी बरामद की गई है.
दरअसल, शनिवार की देर रात थाना बीटा दो पुलिस अमृतपुरम गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वह सेक्टर गामा वन की तरफ भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए.
डिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बीटा दो पुलिस की चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए हैं. बदमाशों की पहचान सिकंदराबाद निवासी समीर, सूरजपुर निवासी अमन और अल्फा टू निवासी सौरव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के द्वारा बीते 30 अक्टूबर को अल्फा वन में घर के बाहर टहल रही महिला से गले की चेन लूट कर फरार हो गए थे. इसके साथ ही 2 नवंबर को सेक्टर गामा दो मार्केट में सब्जी लेने आई महिला की चेन भी आरोपियों के द्वारा लूट ली गई थी. इनके अलावा अन्य घटनाओं को भी आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
एडीसीपी ने बताया कि तीनों चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर लुटेरे हैं, जो यहां से चैन को लूटते थे और फिर उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. बीते दिनों लूटी गई चैन को बेचने के बाद दोबारा लूट करने के इरादे से शनिवार दे