तस्करो की कार से डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी पंजाब मार्का शराब बरामद
संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग और जारचा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शराब तस्करों को खटाना नहर के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों तस्करो के पास से 280 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद की गई है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में आबकारी विभाग और पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लगातार चेकिंग की जा रही है। जारचा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को खटाना नहर के पास से मुखबिर की सूचना पर एक कार को चेकिंग के दौरान पकड़ा। कार से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है वही उनके कब्जे से 280 बोतल पंजाब के चंडीगढ़ मार्का शराब भी बरामद की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जारचा पुलिस द्वारा 3 शराब तस्करों को 280 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का सहित i10 गाड़ी को खटाना नहर के पास से गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी की पकड़ी गई कार से दो फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के जिला जींद के थाना उचाना क्षेत्र के गांव पालवा निवासी संदीप, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना नौगांवा क्षेत्र के गांव आशेपुर निवासी कल्लू सिंह और जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र के नाजुरपुर निवासी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जारचा पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए इनको जेल भेज दिया।
जिला आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने जारचा पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर खटाना नहर के पास से आई 10 कार को चेकिंग के लिए रोका उसी कार से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और तस्करों के कब्जे से पंजाब के चंडीगढ़ मार का अंग्रेजी अवैध शराब की 280 बोतलें बरामद की गई है इस शराब की कीमत ₹150000 आंकी गई है।
जिले में आबकारी विभाग और पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके द्वारा अलग-अलग स्थानों में तस्करी कर ले जाई जा रही शराब के साथ तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। यह अभियान शराब तस्करों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा।