संचार न्यूज़। हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे शराब की खेप को आबकारी विभाग ने ट्रक से बरामद किया है। इस दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग के द्वारा विदेशी शराब की 65 पेटियां ट्रक से बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹400000 बताई जा रही है।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी होने से अन्य प्रदेशों से वहां पर भारी मात्रा में तस्करी की जाती है। हरियाणा से तस्करी कर शराब की खेप को बिहार लेकर जाया जा रहा था आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर परी चौक के पास से एक ट्रक सहित विदेशी शराब को बरामद किया है ट्रक में 65 पेटी विदेशी शराब बरामद की है।
आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और राहुल सिंह टीम के साथ परी चौक पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करने लगे। तभी आबकारी टीम को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे विदेशी शराब की 65 पेटियां बरामद हुई है। मेक डॉल नंबर वन सहित अन्य ब्रांड की यह शराब हरियाणा के फरीदाबाद से बिहार मुजफ्फरनगर लेकर जाई जा रही थी। शराब को ड्राइवर के पीछे बने स्टीम में छुपाया गया था देखने से ट्रक खाली प्रतीत हो रहा था लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹400000 बताई जा रही है।
राहुल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक हरेंद्र सिंह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। उसने बताया कि वह यह शराब हरियाणा के फरीदाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर परी चौक के पास से पुलिस ने ट्रक चालक सहित ट्रक और शराब की 65 पेटियां बरामद की है। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।