संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी छात्र की एक महीने पहले दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका गांव में बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। सोमवार को दनकौर कोतवाली पहुंचकर मृतक छात्र के परिजनों ने दावा किया कि उनके बेटे को लड़की ने फोन करके मिलने के बहाने बुलाया था। जिसके बाद उस पर हमला कर दिया गया और मृतक छात्र में उसके दोस्त की बेरहमी से पिटाई की। मृतक छात्रा के परिवार के लोगों ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। इस दौरान परिजनों ने कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो परिजन धरना प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, बीती 9 जुलाई को जेवर थाना क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी छात्र कमल अपने एक दोस्त के साथ दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका गांव में अपनी परिचित युवती से मिलने पहुंच गया। जहां पर युवती के परिजनों ने छात्र कमल व उसके दोस्त दोनों को पकड़ लिया और बेरहमी से दोनों की पिटाई की। दोनों की काफी पिटाई करने के बाद गांव के बाहर उनको फेंक दिया और मृतक छात्र के परिजनों को इस मामले में जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई जबकि दूसरे उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक छात्र कमल के परिजनों ने सोमवार को दनकौर कोतवाली पहुंचकर इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि 9वे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है। जांच में पता चला कि मामले में अभी कई आरोपी फरार है। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया।
मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि पीपलका गांव निवासी युवती ने कमल को फोन करके अपने घर बुलाया था। जिसके बाद मृतक कमल अपने एक दोस्त के साथ युवती से मिलने पीपलका गांव पहुंच गया। इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसमें कमल की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिसका काफी दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि इस मामले में उनके बेटे को फोन करके बुलाने वाली युवती भी दोषी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि कई आरोपी अभी फरार है। इस दौरान थाना प्रभारी ने परिजनों को सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।