संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई 4 में बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान और उपाध्यक्ष आलोक नगर की अगवाई में बीजेपी सांसद के द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद किसानों ने राष्ट्रपति के नाम एसीपी फर्स्ट ग्रेटर नोएडा पवन कुमार को ज्ञापन सौपा।
दरअसल, बीजेपी सांसद कंगना रनौत के द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने कंगना रनोंत के बयान को किसान विरोधी बताया। इस दौरान किसानों ने कहा कि बीजेपी सांसद को बिना शर्त माफी माफी मांगते हुए अपने पद की गरिमा को बनाए रखने की नसीहत दी। किसानों ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत के द्वारा किसानों का अपमान किया जा रहा है। इस सांसद ने अब भारतीय किसानों को हत्यारा, बलात्कारी, साजिश कर्ता और राष्ट्र विरोधी कहकर सारी हदें पार कर दी हैं।
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी और किसान नेता लोकेश भाटी ने कहा की फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के बयान से किसानों में सख्त नाराजगी है। बीजेपी सांसद को सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शनकारी किसानों ने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की और धरना प्रदर्शन में बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि किसान आंदोलन के खिलाफ भाजपा सांसद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल किसानों का अपमान किया है।
वही संगठन के उपाध्यक्ष आलोक नागर और राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि बीजेपी सांसद ने आपत्तिजनक बयान से किसानों में गहरी नाराजगी है। उनके खिलाफ आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया है। कंगना रनोत को सांसद पद से मुक्त कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।