उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता की गर्दन काटकर कर हत्या दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
मामला थाना कोतवाली जसवंत नगर के नगर क्षेत्र का है. यहां के हनुमान गली के सामने हलवाई दर्शन सिंह राठौर अपने पत्नी, बेटे अमित राठौर और बहू के साथ रहते थे. किसी विवाद को लेकर अमित राठौर ने अपने पिता दर्शन सिंह की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर हत्या दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसे शराब पीने का लत है.
‘पिता के खाने में नशे की गोलियां मिलाया’
पिता और उसके बीच अक्सर विवाद रहता था. वह अपने पिता से चाहता था कि आगरा में स्थित प्लॉट को बेच दिया जाए, जिसको लेकर पिता तैयार नहीं थे. लेकिन 30 जून की रात मां और बहन ननिहाल चली गई. इसके बाद उसने शराब के नशे में पिता के खाने में नशे की गोलियां मिला दी.
‘मेरी पत्नी पर गंदी निगाह रखता था पिता’
इसके बाद कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. अमित ने पुलिस को यह भी बताया कि पिता उसकी पत्नी पर गंदी निगाह रखता था. अपनी बहू के लिए तांक-झांक भी करता था, जिस कारण से भी वह आहत था. इन दो कारणों से उसने अपने पिता की हत्या का जुर्म कबूल किया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जसवंतनगर में 30 जून की रात दर्शन सिंह नाम शख्स की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस के द्वारा वहां जाकर जांच पड़ताल की गई और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए. हत्या उनके बेटे ने की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह सारा सामान बिखेर दिया था, जिससे कि लूट की घटना दिखाई दे.
‘आरोपी को भेज दिया गया जेल’
मगर, पड़ोसी बुजुर्ग महिला ने उसको भागते हुए देख लिया था, जिसके आधार पर यह खुलासा हुआ है. हत्या की मूल वजह यह है कि अपने बेटे की पत्नी पर गंदी नियत रखते थे और गंदे कमेंट करते थे. साथ ही आगरा वाली प्लॉट बेचने की भी बात चल रही थी. फिलहाल, 302 आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.