कोतवाली क्षेत्र के गांव देवराला में बीती 27 मई को अरनिया के भाजपा ब्लाक प्रमुख और उसके साथियों ने रंजिश के चलते दलित अच्छन और सचिन पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख सहित नौ आरोपियों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस पर उचित कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष के चार परिवारों ने अपने घरों के सामने पलायन करने के पर्चे लगा चुके हैं।
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि भाजपा ब्लाक प्रमुख को स्थानीय पुलिस बचाना चाहती है, जबकि कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर भाजपा ब्लाक प्रमुख सहित नौ के खिलाफ आईपीसी धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ब्लाक प्रमुख व अन्य फरार साथियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की हैं। जल्द ही ब्लाक प्रमुख सहित सातों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा स्थानीय पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।