प्रयागराज: प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत मिंहाजपुर मोहल्ले में देर शाम महिला और पुरुष आरक्षी की डेडबॉडी एक ही कमरे में मिली। दो सिपाहियों की डेड बॉडी की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस के आलाधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीसीपी नगर दीपक भूकर, एसीपी कोतवाली मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक की 2 टीमों ने हर एंगल से बारीक जांच की। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही राजेश वैष्णव 2019 बैच के सिपाही हैं। पास में ही कोतवाली एसीपी पेशी में पिछले दो वर्षों से तैनात थे। राजेश मूल रूप से मथुरा का रहने वाले थे।
वहीं मृत महिला सिपाही संगम क्षेत्र के टूरिस्ट थाने में तैनात थी। मूलरूप से कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली थी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों को आरक्षी राजेश फांसी के फंदे पर लटका, जबकि महिला आरक्षी बिस्तर पर मृत पड़ी मिली थी। मामले में दो तरह की आशंका जताई जा रही है। पहली आशंका यह है कि दोनों ने सुसाइड किया होगा या पुरुष सिपाही ने महिला की हत्या कर के बाद खुदकुशी की हो।
जांच में उलझी पुलिस
पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र में दो लोगों के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान किराए के मकान में रह रही टूरिस्ट थाने में तैनात महिला आरक्षी के कमरे में एक पुरुष आरक्षी हैंगिंग अवस्था में मृत मिला। बेड पर किरायेदार महिला सिपाही भी मृत मिली। प्रथम दृष्टया पुरुष सिपाही की मौत का कारण हैंगिंग ही प्रतीत हो रही है। वहीं महिला आरक्षी के मौत के कारण की गहन जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद महिला आरक्षी की मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा। बता दें कि देर रात तक पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। शाहगंज पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी है। डेडबॉडी का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाने की प्रकिया चल रही है।