उत्तरी दियराचंल के गोपालनगर अनुसूचित बस्ती में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। पछुवा हवा के झोंके से पोखरा स्थित यादव बस्ती तक पहुंच गई। एक ओर भीषण गर्मी की तपिश तो दूसरी ओर आग की लपटों के कारण लोग नजदीक नहीं पहुंच नहीं पा रहे थे। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका।
आग पर जब तक नियंत्रण किया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। 100 अधिक लोगों के आशियाने और उसमे रखे लाखों रुपये के खाद्यान्न, कपड़े, घर-गृहस्थी के सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गए। चारों तरफ करुण क्रंदन सुनकर अजीब सा वातावरण हो गया। कुछ दिन पहले भी इसी बस्ती में लगी आग में 91 परिवारों के आशियाने स्वाहा हो गए थे।
गुरुवार को गोपालनगर अनुसूचित बस्ती निवासी सुरेंद्र राम के घर से आग की लपटें उठने लगी। देखते-देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं। देखते ही देखते लगभग 100 लोगों के घर आग की लपटों में घिर गए।अनुसूचित बस्ती से लेकर यादव बस्ती तक पूरा गांव आग का गोला बन गया।
भीषण आग के कारण भगदड़ की स्थिति हो गई। जो जहां था, जान बचाकर सब कुछ छोड़कर बस्ती से बाहर भाग खड़ा हुआ। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोग अगर मशक्कत नहीं करते तो आग शिवाल मठिया तक फैल जाती है। आग पर जब तक काबू पाया गया पूरी की पूरी बस्ती जलकर खाक हो गया। कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव ने अग्नि पीड़ितों को तत्काल भोजन की व्यवस्था अपने तरफ से कराई। सूचना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव और लेखपाल राजू यादव नुकसान का जायजा लेने में जुट गए। गोपालनगर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त व पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने मे ग्रामीणों का सहयोग किया।