ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव के नजदीक आरवी नॉर्थलैंड के पास शुक्रवार की देर रात्रि कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई। सूचना के बाद फायर विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने शरू किया और लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही आग में गोदाम में खड़ी हुई 2 गाड़ियां ट्रक भी जलकर राख हो गए।
जीटी रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार की रात लगभग 12:30 बजे अचानक से आग लग गई। गोदाम में रखे हुए प्लास्टिक के सामान में आग लगी और उसने भयानक रूप ले लिया। गोदाम में मौजूद लोगों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बढ़ती हुई आग को देखते हुए उन्होंने फायर विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद फायर विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक गोदाम में खड़ी दो गाड़ियां ट्रक जलकर राख हो गए गनीमत रही कि यहां पर कोई जनहानि नहीं हुई।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि रात लगभग 12:30 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद फायर विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में गोदाम में रखा हुआ सामान और गोदाम में खड़ी हुई 2 गाड़ियां जलकर राख हो गए। गनीमत रही की इस आग कोई जनहानि नहीं हुई है। स्थिति सामान्य है आग पर काबू पा लिया गया है।
गोदाम में आग किस कारण से लगी यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है। इस आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया वहीं गोदाम में खड़ी दो गाड़ियां ट्रक भी जलकर राख हो गए।