दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले में तैनात एक एसीपी का 26 वर्षीय बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हालांकि इस बीच यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर दी गई है। दरअसल संदिग्धों से पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट करके उसे बेहोशी की हालत में कहीं फेके जाने की सूचना मिल रही है। इस कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जांच में जुटी पुलिस की तरफ से हत्या की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एसीपी का बेटा अपने दोस्तों के साथ एक किसी जानकार के यहां आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रोहतक और भिवानी गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने गत 23 जनवरी को समयपुर बादली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस जांच में जुट गई। और शक के आधार पर आधार पर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुट गई। इस दौरान ही एक संदिग्ध से पूछताछ करने पर जब उसने यह बताया कि किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद उसकी पिटाई कर उसे बेहोशी की हालत में कहीं फेंक दिया गया है तो पुलिस से लेकर परिवार में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया। हालांकि गायब होने के कारण उसे अगवा किए जाने का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसीपी परिवार के साथ महेंद्रा पार्क इलाके में रहते हैं। उनका बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए रोहतक और भिवानी गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जिन दोस्तों के साथ एसीपी का बेटा गया था, उनमें से एक-एक कर पूछताछ में करने में जुटी है। फिलहाल एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसने यह बताया कि झगड़े के दौरान मारपीट करने के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे।