दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर में बृहस्पतिवार की देर शाम को एक दुकान में करीब 15 से 20 सिलेंडर फटने गए, इससे वहां पर आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि किसी जनहानि नहीं हुई और दमकल की छह गाडियां ने आग पर काबू पा लिया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मथुरा रोड पर करीब पांच किमी लंबा जाम लग गया। इससे शाम को दफ्तर से निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिस दुकान में सिलेंडर फटा है, उसका दुकानदार बड़े सिलेंडर से छोटे में रिफिलिंग करता था।
आग लगने से बिजली के तार भी जल गए। ऐसे में क्षेत्र की बिजली भी काट दी गई है। कालू नाम के मकान मालिक ने दुकान किराए पर दे रखी थी। बताया जा रहा है कि दुकानदार दो साल से गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था। इससे पहले वह इससे पहले परचून की दुकान चलाता था।