उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र में जाजमऊ में रतीरामपुरवा के पास बंधा किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाले पांच बच्चे गंगा नहाने के दौरान डूब गए। जिसमें जिले बहराइच के केसरगंज क्षेत्र के द्वारिकापुरी गांव निवासी सलमान की 11 वर्षीय बेटी नाजिया बानो, सात वर्षीय बेटा राज बाबू, बड़े भाई नियाज अहमद का 18 वर्षीय बेटा मो मुनाजिर व आठ वर्षीय आमिर उर्फ रियाज की मौत हो गई। नियाज की पांच वर्षीय बच्ची जैनब बाल-बाल बच गई।
बच्चों की मौत पर बिलख रहे सलमान ने बताया कि वह दो वर्ष पहले उन्नाव आ गया था। जाजमऊ में रतीराम पुरवा स्थित बंधे के पास झोपड़ी बनाकर रहने लगा था। मजदूरी के अलावा मछली मारकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बड़े भाई गांव में ही रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी समीरुन यहां बच्चों के साथ रतीराम पुरवा बंधे के पास रहती है।
शव निकालकर पुलिस को दी सूचना
जैनब ने जब बताया तो सच का पता चलने पर नदी में बच्चों की खोजबीन की गई तो नहाने वाले स्थान से कुछ दूरी पर चाराें के शव मिल गए। शव निकाले जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही पर स्वजन ने मना कर दिया। पुलिस उनसे वार्ता कर रही है।