संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में बंद पड़े मकान और दुकानों में रैकी कर चोरी करने वाले गिरोह का बीटा दो पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 726 टोटियां, पांच एलईडी टीवी, दो इनवर्टर बैटरी, दो आईफोन, 12500 नगद रुपये, घटना में प्रयोग किए जाने वाली दो मोटरसाइकिल और एक लोडिंग वाहन बरामद किया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में काफी मकान सेक्टर और सोसाइटी में बंद पड़े हुए हैं। उन मकानों से चोरी करने के लिए इस गैंग के सदस्य पहले उन घरों की रैकी करते थे और फिर उसके बाद बंद पड़े हुए मकान और दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करते थे। कई मकानों और दुकानों में चोरी होने के बाद पुलिस इस शातिर गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को बीटा दो पुलिस द्वारा रैकी कर के बंद पड़े मकानों और दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन में पश्चिम बंगाल निवासी अशरफ, जिला एटा निवासी अरुण कुमार, बिहार निवासी अशोक कुमार चौधरी, नोएडा निवासी लकी वर्मा और बुलंदशहर निवासी आमिर शामिल है। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक मॉल वाहन जुगाड़, 726 जेकवार कंपनी की टोटियां, 5 एलईडी, दो इन्वर्टर बैट्री, 2 आईफोन और 12500 रुपये नगद बरामद किए है।
एडीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के द्वारा बंद पड़े मकान और दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था इस गिरोह का सरगना अशरफ है। चोरी किए गए सामान को आमिर कबड्डी के मोटरसाइकिल जुगाड़ में भरकर बड़े कबाड़ियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। इसी गिरोह के द्वारा 20 सितंबर को साइट फोर में अग्रवाल एंड संस हार्डवेयर की दुकान से अलग-अलग तरह की टोटियों की चोरी की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी। इससे एक महीने पहले सेक्टर सिग्मा 3 में भी एक मकान में सेंध लगाकर एलईडी बैटरी आदि सामान चोरी किया गया था।