भदोही: पूर्वांचल के बाहुबलियों में शुमार विजय मिश्रा एक फिर से सु्र्खियों में हैं। ज्ञानपुर के पूर्व विधायक मिश्रा को रेप के एक मामले में 15 साल जेल की सजा मिली है। सिंगर से रेप के मामले में भदोही की एमपी-एमएलए कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद बाहुबली नेता विजय मिश्रा के खिलाफ सजा का ऐलान हो गया है। मिश्रा को कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 1 लाख 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि इस मामले में विजय के बेटे और नाती पर भी आरोप था लेकिन उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया है। लेकिन आखिर ये मामला क्या है, आइए जानते हैं।
भदोही में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को आज दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने 15 वर्ष की कड़ी सजा के साथ ही 1 लाख 10 अर्थ दंड की सजा सुनाई है । पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर वाराणसी की एक गायिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 2020 में गोपीगंज थाने मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान कोर्ट परिसर से लेकर बाहर गेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी भी की जा रही थी।
2014 में गायिका का विधायक से हुआ था परिचय
वाराणसी की एक गायिका का 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक विजय मिश्रा से परिचय हुआ। भदोही लोकसभा सीट से विजय की बेटी सीमा मैदान में थीं। सिंगर उनके प्रचार में आई थी। और इस दौरान पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर गायिका ने दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। चेंजिंग रूम में घुसकर डरा धमका कर दुष्कर्म करने की बात कही। इतना ही नहीं, सिंगर ने विजय के बेटे विष्णु और नाती विकास पर भी आरोप लगाया कि जब उसे वापस छोड़ने जा रहे थे तो इन लोगों ने भी दुष्कर्म किया था।
पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बाहुबल देखते हुए पीड़िता 6 साल तक चुप रही। और 2020 में पूर्व विधायक और उनके बेटे नाती पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने पूर्व विधायक को 15 साल की सजा सुनाई है, जबकि बेटे और नाती को बरी कर दिया।
वैसे तो विजय पर 83 मुकदमे दर्ज हैं। 50 से अधिक तारीख और 8 से अधिक गवाही के बाद दुष्कर्म के मामले में फैसला आया। लेकिन दुष्कर्म के मामले में 3 साल में 50 से अधिक तारीख लगी और आठ गवाही होने के बाद आज भदोही एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 वर्ष की जेल की सजा मुकर्रर की। साथ ही एक लाख अर्थ दंड की सजा सुनाई।
चार बार ज्ञानपुर से विधायक रह चुके हैं विजय मिश्रा
ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विजय मिश्र लगातार चार बार विधायक रहे। बता दें कि 2002 से 2017 तक समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे। और जब समाजवादी पार्टी ने टिकट काट दिया तो निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर 2022 तक विधायक रहे। और 2023 के चुनाव में निषाद पार्टी ने टिकट काट दिया तो जेल में रहते हुए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से चुनाव लड़ा, जिसमें करारी हार मिली और तीसरे स्थान पर रहे।