यूपी के झांसी में लेखपाल बनने के बाद पति को छोड़ने के बहुचर्चित मामले में युवती रिचा सोनी पहली बार कैमरे के सामने आई है. रिचा सोनी ने अपने कथित पति नीरज विश्वकर्मा द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है. हालांकि, रिचा ने यह जरूर कुबूल किया कि वह नीरज के साथ रिलेशन में थी.
दूसरी ओर नीरज विश्वकर्मा ने रिचा सोनी के दावों को गलत बताते हुए अपनी बात रखी है. उसने तमाम सबूतों का पुलिंदा पुलिस को सौंपा है, जिससे प्रथम दृष्ट्या रिचा संग उसकी शादी की बात पुष्ट होती है. हालांकि, सच क्या है ये वही दोनों जानते हैं. तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे शादी के बाद रिचा विदा होकर ससुराल पहुंची और वहां डांस कर रही है. साथ ही घर के काम भी करते हुए दिख रही है. नीरज का कहना है कि मैं गरीब कारपेंटर हूं और रिचा लेखपाल हो गई है, इसलिए उसने मुझे छोड़ दिया है.
बता दें कि लेखपाल बनने के बाद रिचा सोनी पहली बार सदर तहसील ट्रेनिंग करने पहुंची. जहां उसने कैमरे के सामने आकर बताया कि नीरज द्वारा जो कुछ कहा जा रहा है वह सब झूठ है. बकौल रिचा- ना मेरी उससे शादी हुई है और ना ही उसके दस्तावेज सही हैं. जो दस्तावेज और फोटो नीरज सबको दिखा रहा वो फर्जी हैं. नीरज ब्लैकमेल कर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहा है.
नीरज और रिचा में कौन सच बोल रहा?
नीरज के दावों को खारिज करते हुए रिचा सोनी ने कहा- हमारी कोई शादी नहीं हुई है. उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं, दिखाने के लिये कि हमारी शादी हो चुकी है. पहले भी फर्जी फोटो बनवाकर धमकी देता था कि इसे वायरल कर बदनाम कर देंगे. बहुत गंदा लड़का था और दारू पीकर मारता था. एक बार तो बीच सड़क पर मारा था सबके सामने. मैने कई बार कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने उसे समझाया भी था, लेकिन वह मान ही नहीं रहा है. पूरी तरह ब्लैकमेल कर रहा है. बदनाम करना चाहता है. हम कुछ दिन रिलेशन में रहे हैं, वो तभी की फोटो है, शादी वाली बात गलत है.
वहीं, नीरज ने रिचा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि ना उसकी शादी झूठी है और ना ही दस्तावेज झूठे हैं. हम दोनों की रजामंदी से शादी हुई है. फोटो भी हैं और प्रमाण पत्र भी. सब सही बने हैं. यदि यह गलत है तो वह अदालत जाए और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए. आज मैं गरीब है और वह लेखपाल बन गई तो मुझे छोड़ दिया. मुझे बस अपनी पत्नी चाहिए. मैं क्यों पत्नी को बदनाम करूंगा.