पूर्वी दिल्ली। यमुनापार में फिर से गैंगस्टर्स के बीच गैंगवार शुरू हो गई है। शनिवार रात सीलमपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। तीन बदमाशों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
जान बचाने को शौचालय में घुस गए…
युवक अपनी जान बचाने के लिए एक सार्वजनिक शौचालय में घुस गए। बदमाशों ने उनका वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। हाथ, सीने, चेहरे व पेट में गोलियां मारकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया।
गैंगस्टर हाशिम बाबा गिरोह के बदमाशों ने की वारदात
घायल आबिद को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया है। दोनों बदमाश गैंगस्टर छेनू पहलवान के बताए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि गैंगस्टर हाशिम बाबा गिरोह के बदमाशों ने वारदात की है।
सीलमपुर थाना ने हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस को मौके से दस खाली कारतूस मिले है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान कर रही है।
किराये पर रहता था अरबाज
अरबाज अपने परिवार के साथ जाफराबाद में किराये पर रहता था। जिला पुलिस उपायुक्त डा.जाय टिर्की ने बताया कि शनिवार रात 8:45 बजे पुलिस को सूचना मिली थी बदमाशों ने दो लोगों को गोलियां मारी हैं। अरबाज अपने दोस्त आबिद के साथ था, तभी बदमाशों ने गोलियां मार दी।
जांच में पता चला कि अरबाज पर दंगा, हत्या, रंगदारी समेत कई आपराधिक मामले पंजीकृत थे। जून 2023 में अरबाज अपने भाई अपने भाई हमजा के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दी थी। इसमें हमजा की मौत हो गई थी। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। आबिद पर भी हत्या का केस दर्ज है।