सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर कुम्हारहेड़ा के पास दवा फैक्टरी में गैस पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार महिलाएं सहित पांच कर्मचारी झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गागलहेड़ी क्षेत्र में कुम्हारहेड़ा स्थित ऐरो सोल फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड है। इसमें पशुओं के घाव पर लगने वाले हर्बल आयुर्वेदिक स्प्रे बनते हैं। प्रेशर की गैस का भी प्रयोग किया जाता है। शुक्रवार को रोजाना की तरह फैक्टरी में कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक प्रेशर गैस का पाइप फट गया। इसमें सविता पत्नी हीरालाल, कश्मीरी पत्नी ओमप्रकाश निवासी कैलाशपुर, राजेश कुमारी पत्नी श्याम सिंह निवासी सड़क दुधली, शकुंतला पत्नी विजय कुमार निवासी बिहार और अभिषेक पांडेय पुत्र विजय पांडेय निवासी जनकपुरी झुलस गए।
इससे फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को फैक्टरी से बाहर निकाला गया। इसके बाद किसी तरह निजी वाहनों के जरिये जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद बर्न वार्ड में भर्ती किया। सविता, राजेश और शकुंतला की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया।
यह बोले कर्मी-
-जिला अस्पताल में भर्ती अभिषेक ने बताया कि मैं मशीन पर काम कर रहा था, तभी अचानक पैरों के पास आग लग गई। मैंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन तब तक हाथ और पैर आग में झुलस चुके थे। आग क्यों लगी कुछ पता नहीं चला।
-भर्ती महिला कर्मचारी कश्मीरी ने बताया कि रोजाना की तरफ काम कर रही थी। अचानक से आग लगी दिखाई दी, जो मेरे पैरों तक पहुंच गई। कुछ पल के लिए समझ ही नहीं आया कि क्या मामला है। किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।
प्राथमिक जांच में गैस पाइप फटने का मामला आया है। जो कर्मचारी झुलसे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है। – सुनील नागर, थाना प्रभारी गागलहेड़ी