संचार न्यूज़। पूरे देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न होंगे वहीं गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। जिनके लिए 4 अप्रैल को नामांकन होंगे वही 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। और 26 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर में मतदान होंगे। गौतम बुद्ध नगर में मतदान के लिए 2269 मतदेय स्थल है जिनपर 18 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे वही 24223 मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 26 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान एक लाख से ऊपर की सभी सस्पीसियस ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जाएगा। जिले में 51 मॉडल बूथ बनाए गए हैं वही 342 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए हैं।
दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने रविवार को कलेक्ट्रेट में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। जहा चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की 95 लाख तक लोकसभा प्रत्याशी चुनाव पर खर्च कर सकते हैं। जिले में पार्टी के लगे बैनर व एडवर्टाइजमेंट के बैनरो को 24 घंटे के अंदर हटाया जा रहा है। वहीं जिले में करीब 1028 हिस्ट्रीसीटर पर कार्रवाई की गई है और लाइसेंसी असले को थाना स्तर पर या दुकानो पर जमा करना होगा। इसके साथ ही अवैध शराब व मादक पदार्थ देने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए 5000 पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी जवान तैनात रहेंगे।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जो शेड्यूल जारी हुआ है आयोग द्वारा उसके हिसाब से गौतम बुद्ध नगर जनपद में द्वितीय चरण में यहां पर चुनाव प्रस्तावित है। जिनके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और 26 अप्रैल को यहां पर मतदान होगा। लगभग 18 लाख 30000 से ज्यादा वोटर हम लोगों की मतदाता सूची में शामिल हैं। जिले में तीन विधानसभाओं (नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा व जेवर विधानसभा) को मिलाकर 1804 पोलिंग बूथ तैयार हुए हैं। जिसमें बेसिक मिनिमम सुविधाओं को हम लोगों ने सही कर लिया है। पूरे जिले को लायन आर्डर के पॉइंटऑफ व्यू से 120 सेक्टर में बांटा गया और 26 जौनल सेक्टर में बांटा गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी हमने राजनीतिक दलों की भी बैठक बुलाई है उसके बाद से प्रिंटिंग प्रेस वालों की भी बैठक बुलाई है। तो मॉडल कोड आफ कंडक्ट और एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के संबंध में माननीय आयोग के जो निर्देश है उनको बता दिया जाएगा। संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से हम लोगों ने अभी तक लगभग 342 बूथों को चिन्हित किया है और उन पर कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर जो जो होने चाहिए जहां प्रीवेंटिव मेजरस हो या अन्य मेजर से वह सब हम लोग ले रहे हैं। संवेदनशीलता को और कम करने के लियर वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी होगी। वही ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग हो चुकी है आगे गाइडलाइन के हिसाब से हम लोग सारी तैयारी पूरी कर लेंगे हमारे जो स्ट्रांग रूम है वह मंडी में बनी हुई है उसका भी निरीक्षण करके वहां पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। तो लगभग चुनाव आयोग के जो भी निर्देश हैं उसका हम लोग का अक्षर से पालन करेंगे। अभी पॉलीटिकल पार्टी को हम लोग सेंसटाइज भी करेंगे और आगे जब नॉमिनेशन हो जाएगा कैंडिडेट फाइनल हो जाएंगे तो उनके साथ भी बैठक करके उनको भी आयोग के जो गाइडलाइन है उनसे अवगत करा दिया जाएगा।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी संख्या में पुलिस बल रहेगा तैनात
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर पुलिस के द्वारा चुनाव की व्यापक तैयारियां पूर्ण में ही करी गई थी। इसके तहत जितने भी असामाजिक तत्व हिस्ट्रीसीटर थे या चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों के चलनीकरण हो गया है। उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त हमारे दो राज्यों के साथ लगभग 24 बैरियर पॉइंट है जहां पर 24 घंटे हम लोगों ने चेकिंग शुरू कर दी गयी है। वही चार अंतर्जनपदीय जो बॉर्डर है उनपर भी 24 घंटे हम लोग चेकिंग कर रहे हैं। पांच हजार पुलिस कर्मियों के साथ पैरामिलिट्री, पीएससी तैनात रहेगी उसके माध्यम से एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई निरंतर चल रही है। तो निश्चित रूप से गौतम बुद्ध नगर पुलिस का प्रशासन का वादा है सभी लोगों के साथ में कि हम फ्री फेयर और इंसिडेंट फ्री इलेक्शन संपन्न करवाएंगे। निरंतर हम लोग सजग हैं कि आम जनता बेहतर व अच्छे तरीके से चुनाव की जो प्रक्रिया है उसमें प्रतिभाग कर सके। असामाजिक तत्वों पर हम लोग निरंतर उन पर नजर बनाए हुए है जिनपर पूर्व में उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई हुई है उनमें से काफी लोग जेल जा चुके हैं बाकी जो बचे हुए हैं उनके विरुद्ध भी नियमानुसार करवाई संपन्न कराई जाएगी।
शहरी क्षेत्रों में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाए गए अतिरिक्त बूथ
मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में नजदीक पोलिंग बूथ बनाए हैं सोसाइटीयो में पोलिंग बूथ बनने से शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। हम लोगों ने चार कैटेगरी में इस बार पोलिंग बूथ बनाए है। जिनमे एक बूथ वह होगा जो ऑल वुमेन बूथ होगा उसका मैनेजमेंट पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में होगा। चाहे पीठासीन अधिकारी हो b1 हो p2 हो या पी3 सभी सारी महिलाएं होंगी। इसी तरह से दिव्यांग लोगों द्वारा मैनेज बूथ होगा यह भी बूथ बनाया गया है जहां पर सारे हमारे पोलिंग कार्यकर्ता दिव्यांग होंगे। इसी तरह से युवाओं के लिए बूथ बनाये गए है जिसको उनके द्वारा ही संचालित किया जाएगा। जहां पर यंगस्टर जो हमारे एम्पलाइज हैं उनको लगाया जाएगा। इसके साथ ही मॉडल बूथ हम लोगों ने बहुत सारे चिन्हित किये है। यहां पर की उसको एक अच्छा सा बनाया गया है क्योंकि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा त्यौहार है तो उसको पूरे उत्साह के साथ हम लोग मना रहे है इसके लिए हम लोगों ने मॉडल बूथ बनाये है।