संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में लोकसभा चुनाव 2024 में गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में चुनाव होंगे जिनके लिए आज 28 मार्च से प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं यह नामांकन 4 अप्रैल तक किए जाएंगे। इसके बाद 8 अप्रैल को नाम वापसी का समय रखा गया है वही 26 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में मतदान होंगे जिसके बाद 4 जून को मतदान का परिणाम घोषित किया जाएगा।
दरअसल, गौतम बुध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। गौतम बुध नगर में द्वितीय चरण में नामांकन होंगे जिसके लिए 28 मार्च 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी वहीं 8 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान होंगे और 4 जून को मतदान का परिणाम घोषित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चुनाव के लिए 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष संख्या 105 में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन किए जाएंगे। नामांकन के दौरान सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के रूप में ₹25000 जमा करने होंगे वही एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशी को जमानत राशि के रूप में 12500 की धनराशि जमा करनी होगी।
प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकते है नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा 2024 के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए https://suvidha.eci.gov.in/login लिंक जारी किया है जहां से प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकता है। इसके बाद प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन की एक प्रति डाउनलोड करने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में रिटर्निग ऑफिसर के पास जमा करनी होगी।
पार्किंग के लिए अलग की गई है व्यवस्था
जिला कलेक्ट में नामांकन के दौरान गाड़ियों की पार्किंग के लिए एलजी चौक व दुर्गा टाकीज चौराहे पर पार्किंग निर्धारित की गई है। प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान पार्किंग स्थल तीन वाहन लाने की अनुमति होगी। सिविल कोर्ट और पुलिस मुख्यालय पर बैरिकेड की गई है वहां से प्रत्याशी एवं प्रस्तावक को नामांकन के लिए पैदल आना होगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन कक्ष में उम्मीदवार सहित पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई है।