नोएडा। कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र में सफाईकर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या अवैध संबंध के विरोध में महिला के पति ने की थी। आरोपित की पत्नी से और सफाई कर्मचारी के प्रेम संबंध थे। आरोपित की पहचान उड़ीसा के राजो भूमिज के रूप में हुई है, जो वर्तमान में परिवार के साथ सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में रह रहा है।
सेंट्रल जोन की डीसीपी सुनीति ने बताया कि 27 मार्च को सेक्टर-71 में पुलिस को अज्ञात युवक का शव मिला था। कुछ ही घंटे बाद मृतक के चाचा रामपाल ने शव की पहचान कानपुर के मुकेश दिवाकर के रूप में की थी। मुकेश मामूरा गांव में किराये पर रहता था और छिजारसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, ऐसे में पुलिस हत्या के बिंदु से ही मामले की जांच कर रही थी।
पति को लगी भनक तो रखने लगा रंजिश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की तो मुकेश दिवाकर के बसई गांव में रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध के बारे में जानकारी मिली। महिला भी मुकेश के साथ अस्पताल में काम करती थी। इस बात की भनक महिला के पति राजो को लग गई। इसका उसने विरोध किया था। टोकने के बाद भी जब मुकेश ने महिला से मिलना जुलना नहीं छोड़ा तो राजो उससे रंजिश रखने लगा।
शराब पीने के बहाने बुलाकर की हत्या
होली के दौरान योजना के तहत राजो उर्फ रंजीत ने मुकेश को शराब पीने के बहाने बुलाया। मुकेश को नशा अधिक होने पर राजू उसे नोएडा के सेक्टर-71 में ले गया और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद राजू अपने घर चला गया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।