आज सबकुछ ऑनलाइन है. एक बटन दबाते ही सबकुछ मिल जाता है. यहां तक की सारे गेम्स भी आजकल आपको ऑमलाइन ही मिल जाएंगे. काफी बड़ी संख्या में लोग आज ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं. लेकिन कहते हैं ना कि किसी भी चीज की अति बुरी होती है. यही हाल इन ऑनलाइन खेलों के लिए भी लागू होती है. हमने ऐसे ना जाने कितने मामले देखे हैं जिनमें ऑनलाइन गेम्स में पैसे हारने के बाद लोग और पैसों के लालच में अक्सर जुर्म के रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया दिल्ली से सटे गाजियाबाद से.
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां 60 साल की महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके 20 साल के नाती को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ऑनलाइन लूडो और तीन पत्ती गेम की लत में आरोपी इतना फंस गया कि उसने अपनी ही नानी की जान ले ली.
हत्या कर चुरा लिए कान के कुण्डल
घटना का खुलासा तब हुआ जब 28 जून को मामा अशोक कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मां पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और उनके कान के कुण्डल, नाक की नथनी और मंदिर में रखे कुछ रुपये लूट लिए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी नाती विनोद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम की लत के कारण कई पैसे हार चुका था और आर्थिक तंगी में था. पैसे न मिलने पर उसने गुस्से में आकर अपनी नानी हरप्यारी की हत्या कर दी.
नानी ने पैसे देने से किया था इंकार
विनोद ने कबूल किया कि घटना वाले दिन उसने नानी से पैसे मांगे थे, लेकिन नानी ने देने से इंकार कर दिया. गुस्से में आकर उसने नानी पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. बाद में उसने उनके कान के कुण्डल और मंदिर के पास रखे 2000 रुपये लिए और फरार हो गया. पुलिस ने विनोद को हिंडन पुल, गाजियाबाद-साहिबाबाद मेन रोड के किनारे से गिरफ्तार किया और उसके पास से मृतिका के कुण्डल बरामद किए.