ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सीएनजी की लाइन में लगने को लेकर युवक का दंबगों के साथ विवाद हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, सीएनजी भरवा रहे युवक अमन कसाना के सामने दबंगों ने अपनी गाड़ी लगाई थी। ऐसा करने से मना करने पर सीएनजी पंप से बाहर निकलते ही आरोपितों ने फार्च्यूनर व लग्जरी गाड़ियों में आकर लाठी डंडों व पंच से युवक पर हमला कर दिया।
इसमें अमन कसाना की मौत हो गई। घटना के वक्त अमन कसाना के साथ एक मासूम बच्चा अभिषेक था। वह आरोपितों के सामने रोता चीखता और हाथ जोड़ता रहा, लेकिन आरोपितों का दिल नहीं पसीजा।
गाजियाबाद का रहने वाला था अमन
अमन कसाना परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन कसाना गाजियाबाद के रिस्तल गांव का रहने वाला था। वह ग्रेटर नोएडा के खेड़ी भनौता गांव में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर आया था।
अभिषेक अमन की बुआ का लड़का है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपित अमन शर्मा उर्फ अज्जू व ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है।