ग्रेटर नॉएडा – दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में रविवार को अंग्रेजी हुकूमत से देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद दरियाव सिंह नागर की पुण्यतिथि मनाई गई गांव में स्थित दरियाव सिंह गुर्जर चौक पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने पुण्यतिथि मनाई
अंग्रेजी शासन काल में गाजियाबाद से लेकर बुलंदशहर तक एरिया में रहने वाले लोगों ने अहम भूमिका निभाई ग्रामीणों ने आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अलख जगाई देशभक्ति और आजादी पाने के लिए लोगों ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की अंग्रेजों की दमनकारी और फूट डालो नीति का लोगों ने खुलकर विरोध किया जिसके चलते अंग्रेजों ने यहां के ग्रामीणों को भारी संख्या में गिरफ्तार किया और फिर बुलंदशहर स्थित काले आम पर फांसी दी गई लेकिन उसके बाद भी अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह करने मे यहां के लोगों ने अहम भूमिका निभाई
शहीद दरियाव सिंह युवा समिति के अध्यक्ष सुनील व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि आज के दिन 14 मई 1857 ई में भारत की आजादी की लड़ाई में बुलंदशहर के काले आम पर फांसी दी गई थी यहां के क्षेत्र के लोगो नेअंग्रेजी शासन काल की जड़े हिला कर रख दी थी उन्होंने कई बार अंग्रेजों को बंधक बनाकर उनसे अपने खेतों में हल चलवाया था वहीं उन्होंने अंग्रेजों को बंधक बनाकर उनके हथियार भी छीन लिए थे तथा कई बार उनकी पिटाई भी की थी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आने से घबराते थे रविवार दरियाव सिंह नागर की पुण्यतिथि पर जुनेदपुर गांव स्थित शहीद चौक पर उनकी तस्वीर पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया इस दौरान वीर सिंह नागर, श्री नागर, रविंद्र नागर, जोगेंद्र सिंह हवलदार, संदीप नागर, राकेश नेता, पवन नागर और आकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे