ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के पास एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एमबीबीएस के दो छात्रों को मुर्गा नहीं बनने पर सीनियर्स ने डंडों व लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। पिछले दिनों से घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर 13 आरोपित छात्रों को नामजद करते हुए शिकायत की है।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में रहने वाले ओमवीर भाटी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बेटा कुनाल दनकौर क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस प्रथम-वर्ष का छात्र है, जो विश्वविद्यालय परिसर स्थित हॉस्टल में रहता है। कुनाल के साथ उसके कमरे में एक अन्य छात्र भी रहता है।
छात्रों को मुर्गा बनाने को कहा
12 मार्च की रात बेटा अपने रूम पार्टनर के साथ पढ़ाई कर रहा था। उसी दौरान विश्वविद्यालय में ही पढ़ने वाले करीब 13 छात्र उनके कमरे पर पहुंचे व खुद को सीनियर बताते हुए दोनों को मुर्गा बनने को कहा। दोनों ने विरोध किया तो इसी बात से गुस्साए आरोपितों ने पहले तो उन्हें लात-घूंसों से पीटा, बाद में डंडे से सिर पर हमला कर दोनों को घायल कर दिया।
चल रहा इलाज
हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार होने पर शनिवार को स्वजन ने आरोपित छात्रों को नामजद करते हुए पुलिस से शिकायत की है।
कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।