संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीददारों ने 37वे हफ्ते भी एकजुट होकर प्रदर्शन किया। एक बार फिर सरकार को याद दिलाया की रजिस्ट्री और रुके हुए प्रोजेक्ट में जल्द से जल्द काम शुरू हो। नेफोवा पिछले कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री और तमाम बड़े अधिकारियों से मिलकर रजिस्ट्री और पोजीशन की मांग को उठाता रहा है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ो ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनमें अभी अधूरा काम पड़ा हुआ है जिसकी वजह से घर खरीददारों को उनके सपनों का आशियाना नहीं मिल रहा है इसके साथ ही काफी ऐसे खरीददार भी हैं जिनको घर तो मिल गया लेकिन अभी तक घर की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं हुई है जिसको लेकर लगातार घर खरीददार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं।आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम व दीपांकर कुमार ने कहा कि सरकार को अमिताभ कमेटी की रिजल्ट जल्द से जल्द लागू करनी चाहिए और रजिस्ट्री और घरों का पोजीशन शुरू हो।
लगातार विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले इंद्रेश गुप्ता, राजकुमार, महेश यादव, रोहित मिश्रा, अनिल रात्रा, अनुराग खरे, विभूति चौरसिया और दीपक गुप्ता ने कहा कि सरकार के पास अब एक अहम रिपोर्ट है। अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट में सभी तरह के सुझाव दिए गए हैं अगर सरकार उसे रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेगी तो लाखों खरीददारों को उसका फायदा मिलेगा। घर खरीदारों ने कहा कि उनकी एकजुट के साथ यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा उनका यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा।
विरोध प्रदर्शन में इको विलेज वन इको विलेज टू, एको विलेज थ्री, ला रेजिडेंशियल, एपेक्स गोल्फ एवेन्यू, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, श्री राधा एक्वा गार्डन देवी का गोल्ड होम्ज़, ऐश्वर्यम और संस्कृति सहित कई सोसाइटियों के निवासियों ने हिस्सा लिया।