भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 200 रनों से रौंद कर 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर दी. टीम इंडिया की इस जीत में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा. भारत की इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम की परफॉर्मेंस पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैच खेलने में उन्हें खूब मजा आता है.
मैच जीतने के बाद हार्दिक ने कहा, ‘मैं हमेशा ऐसे ही मैचों की उम्मीद करता हूं. यह इंटरनेशनल मैच से बढ़कर है. हम जानते हैं कि अगर हम यहां हार जाते तो हमारा यहां दाव पर क्या था. तो हम जिस ढंग से इस मैच में खेले और जिस अंदाज में लड़के आगे आए वहां उन्होंने अपने कैरेक्टर (चरित्र) को दर्शया है.’
इस मैच में पांड्या ने सिर्फ 4 ओवर ही बॉलिंग की उन्हें यहां कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने यहां बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस स्टार ऑलराउंडर ने 52 बॉल में 4 चौके और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 70 रन नबाए. जब उनसे उनकी बैटिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका श्रेय विराट कोहली को जाता है.
पांड्या ने बताया, ‘दो दिन पहले मैंने विराट से बहुत अच्छी बात की थी और जिस प्रकार का इनपुट उन्होंने मुझे दिया वह काम आया. वह मुझे करीब 7 या 8 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता देख रहे हैं, जब मैं यहां पहले दिन से हूं तभी से. उनके पास कुछ प्वॉइंट्स थे, जिससे मुझे सही में मदद मिली. वह बस मुझसे चाहते थे कि मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिताऊं और फिफ्टी ओवर फॉर्मेट में खेलने का आदी हो जाऊं क्योंकि हमने कई सारे टी20 मैच खेले हैं.’
इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘जब आप एक बार आप हिट मारते हैं तो तुरंत लय में आ जाते हैं और फिर चीजें बदल जाती हैं. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ साझा किया.’
इस मौके पर पांड्या ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के न खेलने पर कोच राहुल द्रविड़ की बात को ही दोहराया कि टीम वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले यहां युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती थी और रोहित और विराट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.