महराजगंज: महराजगंज की कोल्हुई पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर शामली भेजी जा रही 88.5 किलो चरस की खेप को बरामद किया है। कोल्हुई तिराहे पर दो लग्जरी गाड़ियों में लदी चरस के साथ तीन आरोपी दबोचे गए हैं। चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है। दोनों लग्जरी गाड़ियां लखनऊ व गाजियाबाद की हैं, जिनमें नौतनवा में चरस रख पकड़े गए तीनों कैरियरों को सौंपा गया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार की सुबह कुछ लोग कोल्हुई तिराहे से होकर मादक पदार्थों की खेप गोरखपुर की ओर ले जाने वाले हैं। यह सूचना एसपी डॉ. कौस्तुभ व एएसपी आतिश कुमार सिंह को मिली तो पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया। फरेंदा सीओ अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में कोल्हुई एसओ दिनेश कुमार ने अपनी टीम के साथ कोल्हुई तिराहे पर घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो लग्जरी गाड़ियां नौतनवा की ओर से आती दिखीं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो गाजियाबाद नंबर प्लेट की डस्टर गाड़ी में 32.5 किलो चरस बरामद हुआ। इस गाड़ी से पुलिस ने अर्जुन सिंह निवासी अधियारी बाग सूरजकुंड-गोरखपुर को हिरासत में लिया गया। वहीं, लखनऊ की नंबर प्लेट वाली मारुति सुजुकी सियाज गाड़ी से पुलिस को 58 किलो चरस मिला और पुलिस ने गाड़ी से चंद्रेश्वर निवासी मदनापुर थाना मदनापुर शाहजहांपुर और सोनू गुप्ता निवासी हसनगंज गीता प्रेस थाना राजघाट-गोरखपुर को हिरासत में ले लिया।
सोशल मीडिया काल पर मिलता था निर्देश, मिलता है 20 हजार
पुलिस टीम की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे कैरियर का काम करते हैं। बताया कि उन लोगों को गाड़ियों को शामली पहुंचाना होता है। इसके लिए सोशल मीडिया इमो काल से ही उनको दिशा-निर्देश मिलता है और गाड़ी पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपये मिलते हैं।
नौतनवा में अनजान ने सौंपी थी गाड़िया
पकड़े गए आरोपियों की मानें तो उनको नौतनवा में किसी अनजान व्यक्ति ने गाड़ियों को सौंपा था। गाड़ियों में पहले से ही चरस लोड कर दिया गया था। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चरस के साथ चार मोबाइल, 5500 रुपये कैश बरामद किया है।
टीम में ये रहे शामिल
चरस की इस बड़ी खेप को बरामद करने वाली टीम में एसओ दिनेश कुमार, एसआई रामरतन यादव, उमाकांत सरोह, हेड कांस्टेबिल मनोज कुमार, रवि प्रकाश, प्रद्युम्न कुमार, कांस्टेबिल मंजेश यादव, आलोक पाल व शंकर दयाल शामिल रहे।
कोल्हुई से पुलिस ने दो गाड़ियों में लोड 50 करोड़ की 88.5 किलो चरस बरामद किया है। इसके साथ गोरखपुर के दो व शाहजहांपुर का एक आरोपी पकड़ा गया है, जो कैरियर का काम करते हैं। एक गाड़ी गाजियाबाद व एक लखनऊ जिले की है। इस बारे में तहकीकात की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
आतिश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक