शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पांच लोगों के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 5 की मौत हो गई, जबकि मां की गोद में एक साल की बच्चो को खरोंच तक नहीं आई. घटना थाना सेहरामऊ दक्षिणी की दिलावपुर गांव की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 6 लोग शाहाबाद शादी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इस भीषण हादसे में बाइक सवार पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में 1 साल की बच्ची मौत के मुंह से निकल गई. दूधमुंही बच्ची सड़क हादसे के समय महिला की गोद में थी जैसे ही हादसे के समय टकराई वह महिला की गोद से छिटक कर खाई में जा गिरी और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां मामूली उपचार के बाद बच्ची को घर भेजा दिया गया.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार शाहजहांपुर जिले के तिलहर और जैतीपर के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतकों के घरवालों को एक्सीडेंट की सूचना दी है. हादसे की जानकारी होने पर घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के हुई जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई या उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, इसकी जांच की जा रही है. मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के सिर में चोट लगने के कारण संभवत: उनकी मृत्यु हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है.