दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में मंगलवार तड़के एक मकान में आग लगने से एक महिला की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके पति और दो बेटों को झुलसने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान 48 वर्षीय रेनू गुप्ता के रूप में हुई है।
पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पालम की गली नंबर 17 के एक मकान में सोमवार देर रात करीब 2 बजे जब आग लगी तब पूरा परिवार अंदर सो रहा था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लग गए।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्यों को दमकलकर्मियों और पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन रेनू गुप्ता अंदर ही फंसी रही। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद ही महिला को जब बाहर निकाला गया तब उसका शव आधा जला हुआ था।
पुलिस ने कहा कि महिला के पति पप्पू गुप्ता और उनके दो बेटे मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आगे की जांच चल रही है।
हाल में हुई आग लगने की कुछ घटनाएं
1. इससे पहले, इसी साल अगस्त महीने में दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक फ्लैट में आग लगने से 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा भी बुरी तरह से झुलस गया था।
2. जून महीने में दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। इस दौरान कुछ छात्र-छात्राएं जान बचने के चक्कर में खिड़कियों से कूदकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
3. मार्च महीने दिल्ली के बदरपुर इलाके में देर रात एक 2 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद इमारत गिर गई थी। दमकल की 18 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम था, जहां आग लगने की घटना हुई थी।