संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में नहर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई वही खेतों में पानी भर जाने और फसल बर्बाद होने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अभी तक पानी का कटाव लगातार चल रहा है जिसकी वजह से किसानों की फसल नष्ट हो गई वही किसानों ने जिलाधिकारी से फसल के मुआवजे की मांग की है।
दरअसल, जेवर क्षेत्र के धनोरी गांव के नजदीक नहर कट जाने से किसानों की सैकड़ों बीघे फसल पानी के कारण नष्ट हो गई। धनोरी गांव के किसानों ने बताया कि गंग नहर से होकर उनके गांव की ओर से नहर गुजर रही है गांव के नजदीक पिछले 2 दिन से पानी ज्यादा हो जाने से नहर की पटरी कट गई है। जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों की करीब 100 बीघा फसल पानी से बर्बाद हो गई है।
गांव के किसानों ने बताया की धान, बाजरा और मक्का सहित कई फसलें नहर के पानी से नष्ट हो गई हैं। नहर की पटरी काट जाने से कई फीट पानी भर जाने के कारण फसल डूब गई है। वही शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है इसकी वजह से पानी लगातार खेतों में बढ़ता जा रहा है और साथ ही अन्य किसानों की फसल को भी अपनी चपेट में ले रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि नहर की पटरी काफी दिनों से कमजोर थी जिसको मजबूत करने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से ही यह पानी ज्यादा होने से कट गई और फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। किसानों का कहना है कि उनकी जो फसल नष्ट हुई है उसके मुआवजे के लिए वह जिलाधिकारी से मांग करेंगे और प्रशासन किसानों को जल्द ही इसका मुआवजा दे ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।