गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी ने दो लोगों की जान ले ली. मरने वाले दोनों पति-पत्नी हैं. पति हरीश ने बनारस के सारनाथ में आत्महत्या कर ली. पति की मौत की सूचना पाने पर पत्नी संचिता ने गोरखपुर में अपने पिता के घर पर जान दे दी. इस घटना के पीछे मुख्य वजह बेरोजगारी निकलकर आ रही है. बताया जा रहा है कि संचिता का पति एमबीए डिग्री धारी था. कुछ दिनों मुंबई में एक बैंक में नौकरी करने के बाद, पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से उसकी देखभाल के लिए वह गोरखपुर लौटा तो नौकरी छूट गई.
पिछले दो वर्षों से हरीश बेरोजगार चल रहा था. संचिता का पति बिहार के बाढ़ जिले का रहने वाला था. करीब साल भर से वह अपनी ससुराल गोरखपुर में ही रह कर जीवन यापन कर रहा था. वह बिहार घर जाने के लिए शुक्रवार को निकला था, लेकिन घर न जाकर वह बनारस के सारनाथ पहुंच गया. वहां उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दो साल पहले हरीश और संचिता ने प्रेम विवाह किया था. संचिता के पिता गोरखपुर के जाने-माने मनोचिकित्सक हैं.
उनका नाम डॉ. रामशरण श्रीवास्तव है. फिलहाल इस घटना से परिवार काफी दुखी है. डॉ रामचरण दास का कहना है कि बेरोजगारी की वजह से अवसाद में चल रहे उनकी बेटी के पति ने ऐसा कदम उठाया है. अब तो दोनों का जीवन समाप्त हो गया है. यह घटना हम सभी के लिए बहुत ही दुखद है.
बगेश ने सारनाथ के अटल नगर कॉलोनी मवैया में आत्महत्या की. ऑनलाइन कमरा होम स्टे के लिये उसने बुक कराया था और शुक्रवार की रात 8:00 बजे उसने चेक इन भी किया था. होम स्टे के दौरान उसने ऑनलाइन खाना मंगाया था. इसका मैसेज उसकी पत्नी संचिता श्रीवास्तव के मोबाइल पर गया तो पत्नी ने सोचा कि उसका पति बिहार न जाकर बनारस क्यों पहुंच गया. वह लगातार उसे फोन मिलाती रही, लेकिन उसके पति फोन रिसीव नहीं किया. परिवार के लोग परेशान हो रहे थे. इस बीच बनारस में रहने वाले उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को संपर्क किया.
वह पति के द्वारा बुक किए गए कमरे के पत्ते पर पहुंचे. वहां पर यह देखने को मिला कि हरीश ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. संचिता श्रीवास्तव के पिता शहर के जाने-माने चिकित्सक हैं. बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज सुधांशु सिंह ने कहा है कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस को जो तथ्य मिले हैं, उसके अनुसार जांच की जा रही है.