गाजियाबाद में रविवार को एक इंजीनियरिंग छात्र ने आत्महत्या कर लिया। छात्र ने पहले चाकू से हाथ की नस काटी। इसके बाद वह छत से कूद गया। उसने ऐसा क्यों किया, ये अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
छात्र तेलंगाना का रहने वाला था और गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया, मृतक की पहचान 21 वर्षीय जिमका नंदू के रूप में हुई। वो मूल रूप से तेलंगाना में निजामाबाद का रहने वाला था और गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के आकाशनगर स्थित गार्डन एन्क्लेव में मकान नंबर ए-131 में किराए पर रहता था। छात्र के कमरे से खून सना चाकू मिला है।
कमरे में पड़ा हुआ था सामान अस्त-व्यस्त
माना जा रहा है कि छात्र ने पहले चाकू से हाथ की कलाई काटी और फिर वो पहली मंजिल से कूद गया। आसपास के लोग उसे नजदीकि अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है, उन्हें भी इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।