हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में लगातार एक्शन जारी है. अब इस हिंसा के दौरान पत्थरबाजी करने वाली 13 महिलाओं की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने इन्हें चिन्हित कर लिया है. अब इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में अब तक लगभग 36 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, तो वहीं कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
हल्द्वानी में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने लगभग 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों की पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उपद्रव के दौरान उपद्रवियों ने सरकारी असलहे लूट लिए थे. वो भी पुलिस ने बरामद किए थे. इसके साथ ही आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद से पुलिस वीडियो फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई थी.
13 महिलाओं की पहचान
पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य छानबीन के जरिए बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान पत्थरबाजी करने वाली लगभग 13 महिलाओं की पहचान कर ली है. अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तेजी से उनकी तलाश की जा रही है. आरोप है कि हिंसा में महिलाएं भी शामिल थीं, जो भीड़ को भड़काने के लिए धार्मिक नारे लगा रही थीं.
अब तक 6 मौतें
8 फरवरी हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल दो लोगों की स्थिति गंभीर बना हुई है. सभी का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कई अन्य घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. गौरतलब है कि हल्द्वानी हिंसा के मामले में लगभग 300 लोग घायल हुए थे.