वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ होने से टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंकतालिका (WTC Points Table) में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मैच ड्रॉ होने के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज जरूर 1-0 से अपने नाम कर ली है, लेकिन डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में उसे अपनी नंबर वन की कुर्सी गंवानी पड़ी है.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपना खाता खोला था और वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी पीछे छोड़कर नंबर-1 का स्थान हासिल किया था. लेकिन अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में उसे अपनी नंबर वन की कुर्सी गंवानी पड़ी है.
दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत और वेस्टइंडीज को 4-4 अंक मिले हैं. इससे भारत के 16 अंक हो गए हैं. लेकिन उसकी जीत प्रतिशत 66.67 ही है इसलिए भारत अब नंबर दो पर खिसक गया है. डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में भारत ने अब तक दो ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है.
वहीं, पहले टेस्ट में श्रीलंका हो हराने वाली पाकिस्तान की टीम 100 प्रतिशत अंक होने के कारण डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. उसके खाते में अभी 12 अंक ही है. पाकिस्तान की टीम अभी श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराया था.
डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में अभी तक सिर्फ छह टीमों ने अपना अभियान शुरू किया है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जोकि चार मैचों के बाद 26 अंक और 54.17 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर कायम है. वहीं, इंग्लैंड की टीम चार मैचों के बाद 14 अंक और 29.17 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. वेस्टइंडीज पांचवें और श्रीलंका छठे नंबर पर है.