संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में दादरी एनटीपीसी विद्युत नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश आरंभ नहीं हुए हैं जिसको लेकर पहले भी केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने स्थानीय सांसद और विधायक को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद उन्हें आश्वासन मिला था कि जल्द ही विद्यालय में नए सत्र के प्रवेश आरंभ हो जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय के द्वारा बच्चों के प्रवेश शुरू न होने से नाराज विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने आगामी 3 मई को अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर रविवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
दरअसल, एनटीपीसी में स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश अभी भी शुरू नहीं हुए हैं जिसको लेकर आगामी 3 मई को एनटीपीसी प्रशासनिक कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इसी को लेकर रविवार को केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने आधा दर्जन गांवो में जनसंपर्क अभियान किया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया।
केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को एनटीपीसी के पास नगला, ततारपुर, सीदीपुर, ऊंचा अमीरपुर, चोना, रसूलपुर, प्यावली, बिसाहड़ा और आकिलपुर सहित एनटीपीसी टाउनशिप के आसपास गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से इस धरने को सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पर लगी रोक के खिलाफ स्थानीय विधायक एवं सांसद तथा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर स्थानीय सांसद ने सार्वजनिक मंच से केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक विद्यालय में प्रवेश आरंभ नहीं हुए हैं। जिससे इस विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इसीलिए मजबूरी बस छात्र और अभिभावकों को अनिश्चितकालीन धरना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि आज जनसंपर्क के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में लोगों को जागरूक किया गया। क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क में जनसमर्थन मिल रहा है और भारी संख्या में सभी लोग आगामी 3 मई को एनटीपीसी पहुंचेंगे जहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
रविवार को जनसंपर्क के दौरान दिगंबर, सोनू, सतीश कुमार, राजेंद्र फौजी, गोविंदा प्रधान, पोपल नागर, कप्तान नागर, बुद्ध प्रकाश प्रधान, बेगराज, बाबूराम, काजल खारी, रिया, जगदीश, ऋषभ, अक्ष, अभय सिंह, शीशपाल, प्रमोद कुमार, सतपाल यादव, अजय, अमन, मनोज और देवेंद्र प्रधान सहित आदि लोग उपस्थित रहे। इन सभी लोगों ने क्षेत्र के लोगों को आगामी होने वाले अनिश्चितकालीन धरने के लिए जागरूक किया।