हरारे: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल के 49 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 182 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अहम पारी खेली और 28 गेंदों पर 49 रन बनाए. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे.
भारत से मिले 183 रनों के लक्ष्य. का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. मेहमान टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. सुंदर को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है.
भारत ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 23 रनों से मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अब एक नया इतिहास रच दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की यह 150वीं जीत है. टीम इंडिया ने ये जीत 230 मैचों में हासिल की है. इसके साथ ही भारतीय टीम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 150 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई. भारत से पीछे अभी पाकिस्तान है, जिसके खाते में 142 जीत है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 111 जीत के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली दुनिया की तीसरी टीम है.
T20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली टीमें
भारत-150
पाकिस्तान – 142
न्यूज़ीलैंड – 111
ऑस्ट्रेलिया – 105
दक्षिण अफ़्रीका – 104.