संचार न्यूज़। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहुंचे जहां पर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों को मंत्री के द्वारा फटकार भी लगाई गई विकास कार्यों में खामी पाई जाने पर यह फटकार लगाई गई। इसके साथ ही अधिकारियों को हर महीने अपने कार्य की समीक्षा की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए।
दरअसल, मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने कार्य की समीक्षा कर प्रत्येक महीने उसकी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए। मीटिंग के दौरान अचानक से भूकंप आ गया भूकंप के झटके महसूस होने पर मंत्री और अधिकारी मीटिंग छोड़कर बिल्डिंग से बाहर निकल गई।
इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्राधिकरण में मीटिंग चल रही थी लेकिन अचानक से भूकंप के झटके आए जिसके बाद सभी लोग बिल्डिंग से बाहर निकल आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सभी प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक होनी चाहिए जिससे काफी दिनों से अटके हुए कामों को पूरा किया जा सके।
इसके साथ ही नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जैसे देश का मुकुट कश्मीर है उसी प्रकार से नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण उत्तर प्रदेश का मुकुट नोएडा है। ग्रेटर नोएडा में तीन-तीन इंटरनेशनल इवेंट हुए जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस तीनों का सफल आयोजन यहां पर हुआ है।
प्राधिकरण के द्वारा जो विकास कार्य किया जा रहे हैं वह सही तरीके से हो ताकि सभी लोगों तक विकास पहुंच सके। इसी को देखते हुए आज यहां पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक काफी संतोषजनक रही कुछ अधिकारियों को अगली बैठक तक उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूर्ण कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है।