यूपी एटीएस ने गोवा नेवल शिपयार्ड के अंशकालिक कर्मचारी (Part-time workers) आईएसआई एजेंट राम सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राम सिंह के मोबाइल और बैंक खाते से आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले कई अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है. यूपी एटीएस का कहना है कि जल्द ही कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, राम सिंह गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में पार्ट टाइम कर्मी के तौर पर काम करने वाले भारतीय नौसेना के युद्धपोतों में इन्सुलेशन लगाने का काम करता था. पिछले दो साल से अचानक राम सिंह के बैंक खातों में भारी मात्रा में पैसे ट्रांसफर होने लगे. जांच में पता चला कि राम सिंह नौसेना और सेना की कई गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंटों को दे रहा था.
‘महिला ISI एजेंट ने कीर्ति कुमारी बनकर की दोस्ती’
यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट एक महिला ने खुद को कीर्ति कुमारी बताकर राम सिंह से दोस्ती की थी. इसके बाद वह पैसों का लालच देकर जासूसी करवाने लगी. राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के कई युद्धपोतों (warships) की तस्वीरें और नौसेना बेस (Naval Base) का वीडियो बनाकर भेज रहा था.
‘ISI लिए जासूसी करने वाले अन्य लोगों की भी जानकारी मिली’
पाकिस्तानी महिला जासूस ने राम सिंह के बैंक खाते में कई बार भारी रकम जमा कराई थी. राम सिंह कई अन्य जासूसों को भी पैसे भेजता था. बता दें कि राम सिंह गोवा के जिस नौसेना शिपयार्ड में काम करता था, वहां आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस विक्रांत जैसे भारतीय नौसेना के कई महत्वपूर्ण युद्धपोत आते थे. वहीं, राम सिंह के फोन और बैंक खाते से आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले कई अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है