प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद 187 लोगों ने इस बाद दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वालों की संख्या 89 एवं इंटर की परीक्षा पास करने वालों की संख्या 87 रही। टोटल परफारमेंस की बात करें तो हाईस्कूल का परिणाम 97.80 और इंटर में उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 82.86 फीसदी रहा।
यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार जेल में बंद क्रमश: 115 एवं 135 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इंटर की परीक्षा कुल 105 ने दी। इसमें 87 उत्तीर्ण हुए। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में 91 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 89 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश की 30 जेलों में बंद कैदी शामिल हुए। इस दौरान गाजियाबाद में सर्वाधिक 17 कैदी हाईस्कूल में एवं 21 इंटर की परीक्षा में पास हुए।
इंटरमीडिएट में एटा, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, फर्रुखाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर जिले का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसी तरह हाईस्कूल में मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, प्रतापगढ़ का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रदेश में गोरखपुर एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां का परिणाम जीरो रहा। यहां हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले दोनों अभ्यर्थी फेल हो गए। इसी तरह कुशीनगर में भी इंटर की परीक्षा देने वाला एकमात्र कैदी फेल हो गया।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट एक नजर में
हाईस्कूल –
कुल पंजीकृत – 2947335
परीक्षा में शामिल – 2749364
उत्तीर्ण – 2462026
उत्तीर्ण प्रतिशत – 89.55
2023 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 169119 कमी हुई है
2023 के सापेक्ष में उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.23 की कमी
कुल 1439243 बालकों में से 1238422 उत्तीर्ण
बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05
कुल 1310121 में से 1223604 बालिकाएं उत्तीर्ण
बालिकाओं का रिजल्ट 93.40 फीसदी
परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च के बीच कुल 8265 केंद्रों पर हुई।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच 259 केंद्रों पर हुई।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 94802 शिक्षकों ने किया
रिजल्ट एक नजर में
इंटरमीडिएट
कुल पंजीकृत – 2578007
परीक्षा में शामिल – 2452830
उत्तीर्ण – 2026067
उत्तीर्ण प्रतिशत – 82.60
2023 की तुलना में 190173 परीक्षार्थी कम रहे
2023 के सापेक्ष उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.08 की वृद्धि
कुल 1341356 बालकों में से 1043289 उत्तीर्ण
बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 77.78
कुल 1111474 में से 982778 बालिकाएं उत्तीर्ण
बालिकाओं का रिजल्ट 88.42 फीसदी
परीक्षाएं 22 फरवरी से 09 मार्च के बीच कुल 8265 केंद्रों पर हुई।
प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से नौ फरवरी के बीच हुई थीं
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच 259 केंद्रों पर
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 52295 शिक्षकों ने किया