ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू 24 अगस्त को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय मंत्री एयरपोर्ट (Noida Airport) की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट पर ट्रायल रन की तिथि तय होने की उम्मीद है।
यमुना प्राधिकरण की बैठक में एयरपोर्ट के काम को लेकर होगी चर्चा
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बैठक में एयरपोर्ट के अबतक के हुए कार्यों की पूरी जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 31 दिसंबर तक किए जाने का दावा किया जा रहा है।
नवंबर में इसके ट्रायल होने की संभावना
इसके बाद यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी। ऐसे में नवंबर में इसके ट्रायल होने की संभावना जताई जा रही है। 24 अगस्त को होने वाली बैठक में ट्रायल रन के लिए तारीख तय हो सकती है।
बता दें कि पिछले दिनों एटीसी टावर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। एक माह में एटीसी संबंधी सभी उपकरणों की जांच व अन्य औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी। वहीं 3900 मीटर लंबा पहला रनवे बनकर तैयार हो गया है।