उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ धाम में बंद का ऐलान किया है। जबकि, गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे मलबा आन से बाधित हो गया है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे बंद से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं।
तो दूसरी ओर, केदारनाथ आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों को 2013 से भूमिधर अधिकार के तहत भवन नहीं दिये जाने और खड़े भवनों के साथ छेड़छाड़ किये जाने से आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने समस्त केदारनाथ धाम से लेकर यात्रा पड़ावों तक बंद का ऐलान किया है। शनिवार से रविवार सुबह तक 24 घंटे तक केदारपुरी के बाजार बंद रहेंगे, जिससे तीर्थ यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
गंगोत्री-बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बाधित
उत्तराखंड में बारिश आफत बनी जा रही है। नेशनल हाईवे पर मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चार घंटे बाधित रहा। इससे पहाड़ आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। सुबह करीब आठ बजे बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी और व्यासी के पास चट्टान टूटकर गिरने से हाईवे बाधित हो गया। करीब 11 बजे हाईवे को वाहनों के लिए खोल दिया गया।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में चार धाम यात्रा रूट पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है गंगोत्री, यमुनोत्री, बंदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा पर जाने से पहले मौसम पूर्वानुमान का अपडेट जरूर ले लें। भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।