शाहजहांपुर में एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को खेत में जला दिया. पत्नी के शव के बचे हुए अवशेष और राख भी पानी में फेंक दी. घटना की सूचना पर मृतक पत्नी के परिजन जब उसके घर गए तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया. जैसे-तैसे छूटने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पत्नी के बचे हुए अवशेषों को पानी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक महिला तीन माह की गर्भवती थी. उसके साथ हुई दरिंदगी की घटना से परिवार का हाल बेहाल हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गांव औरंगाबाद की रहने वाली 18 वर्ष की सरिता देवी की शादी पांच महीने पहले क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी शमशेर सिंह से हुई थी. सरिता तीन माह की गर्भवती थी. मृतक सरिता की मां पम्मी देवी का आरोप है कि शादी के बाद से बेटी का पति और उसके ससुराल वाले घरेलू कलह कर उसको प्रताड़ित करते थे. विरोध करने पर उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा जाता था.
गुरुवार की रात दामाद शमशेर और उसके भाइयों ने मिलकर सरिता की हत्या कर दी. जब बेटी के माँ बाप बेटी की ससुराल गए तो वहां बेटी का शव कमरे में पड़ा था. उन्होंने बताया कि दामाद और उसके भाइयों ने मिलकर पहले उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल छीने और फिर उन्हें एक कमरे में जबरन धक्का देकर बंद कर दिया. उसके बाद दामाद और उसके भाई मिलकर बेटी का शव लेकर पास के एक खेत में गए. वहां उन्होंने बेटी के शव को जला दिया. उसके बाद शव के बचे हुए अवशेषों और राख को पास के एक खेत में फेंक दिया.
पुलिस ने शव के अवशेष कब्जे में लिए
इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आरोपी दामाद शमशेर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही से पुलिस ने सरिता के शव के बचे हुए अवशेष और राख बरामद कर लिए. उसके बाद पुलिस ने बचे हुए अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ पुवायां शाहजहांपुर पंकज पंत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिनांक 13-7-2023 को थाना खुटार क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में वादी द्वारा थाना पुलिस खुटार को सूचना दी गई कि उसकी बेटी की ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर दी गई है और उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जिस संबंध में थाना खुटार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, मृतिका के शव के अवशेष को कब्जे में लेकर उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिल्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया है. वादी की तहरीर के आधार पर थाना कुटार में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, साथ ही मृतका के पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.