विश्व कप 2023 से पहले वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul Stumping) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 276 रनो पर ढेर हो गई. वहीं इस मैच के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने चतुराई दिखाते हुए मार्नस लाबुशेन को अजीबों-गरीब तरीके से स्टंप कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
WATCH – Riding the (stumping) luck – the @klrahul way.
📹📹https://t.co/3L8d0mO1PY #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
KL Rahul Stumping: मार्नस लाबुशेन भी रह गए दंग
केएल राहुल (KL Rahul Stumping) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी साधारण विकेटकीपिंग की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्ररक्षण में काफी गेंदे छोड़ी. केएल राहुल सूर्या की थ्रो पर कमैरून ग्रीन को रन आउट करने से चूक गए थे. इसके अलावा उनके ग्लव्स से कई गेंदे छटकी. जिसकी वह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी सिंगल रन भी चुराए.
मगर केएल राहुल ने इन सब गलतियों की भरपाई मैच के 33वें ओवर में कर ली. मार्नस लाबुशेन अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में नाकाम रहे. गेंद बल्ले का किनारा लेते कीपर के दस्ताने में गई मकर केएल राहुल को कैरी नहीं कर पाए. हालांकि गनीमत यह रही कि गेंद उनकी पैड से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी.
विकेट के बाद केएल राहुल काफी खुश नजर आए
भारत ने स्टंपिंग (Stumping) की अपील की, मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर को निर्णय लेने के लिए कहा. रिप्ले में पता चला कि लाबुशेन के पैर का कोई हिस्सा क्रीज के पीछे नहीं था, जिससे भारत के लिए दिन का चौथा विकेट मिल गया. केएल राहुल के अजीबों-गरीब स्टंप को देखकर पूरी टीम हैरत में रह गई और केएल राहुल भी विकेट के बाद काफी खुश नजर आए.