उत्तराखंड के टिहरी जिले में चंबा के पास भारी भूस्खलन हो गया है इससे नई टिहरी चंबा मोटर मार्ग पूरी तरीके से बाधित हो गया है। मौके पर जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। घटना नई टिहरी के चंबा के पास टैक्सी पार्किंग की है, जहां पहाड़ी से पार्किंग में भारी मलबा आने से अफरा-तफरी मच गई, मलबे की चपेट में दो वाहन भी आए हैं, और कुछ लोगों के मेल में दबे होने की भी सूचना है,उधर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार मौके पर है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मलवा हटाने में जुटी हुई है। सूत्रों के माने तो कुछ आदमी और बच्चों के मलबे में दबे हो सकते है साथ ही गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं।
भारी भूस्खलन के बाद नई टिहरी के चंबा में आसपास के घरों को खाली कराया गया है यहां लोगों के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं। भूस्खलन क्षेत्र पर चार जेसीबी के माध्यम से नई टिहरी -चंबा मोटर मार्ग को खुलवाने का काम गतिमान है। उधर एसडीआरएफ ने जानकारी दी कि मलबे में दो या तीन बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है जेसीबी द्वारा मौके पर मालवा हटाया जा रहा है एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
मसूरी में रोडवेज बस और ऑल्टो कार में भिड़ंत
मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस और ऑल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति गंभीर चोटिल भी हो गया जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी वही नाग मंदिर के दर्शन करके अल्टो कार से 4 लोग वापस मसूरी आ रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास अचानक से मोड़ पर दोनों, बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।