जिले के तीन थाना क्षेत्रों में मंगलवार की शाम पौने सात बजे बिजली गिरने से महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर गांव निवासी शशिकला 42 पत्नी झगरू, अनुराग यादव 14, अमन 12, शैलेश 14 और अमित 12 गांव के सीवान में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई। बचने के लिए सभी पास स्थित एक ट्यूबवेल के टिनशेड में खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सभी झुलस गए। ग्रामीण मौके पर जुट गए और सभी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शशिकला, अमन, अनुराग व शैलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमित का इलाज चल रहा है। घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर मेंहनगर थाना पुलिस व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। लालगंज : देवगांव कोतवाली के कोटाखुर्द गांव निवासी सुनील राम 50 शाम चार बजे हो रही बरसात के दौरान घर के पीछे जमा पानी को निकाल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह चार पुत्री व दो पुत्रों का पिता था। लाटघाट : रौनापार थाना क्षेत्र के हैदरबाद गांव में मवेशी चरा रहे हैदराबाद गांव निवासी सूर्यनाथ यादव 58 की बिजली गिरने से मौत हो गई। साथ ही उसकी गाय भी मर गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने बताया कि जिले में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो हुई है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये रुपये दिए जाएंगे।