संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर अब लोकल कमर्शियल वाहनों को भी अनिवार्य रूप से टोल टैक्स चुकाना होगा। अब से पहले लोकल की आईडी दिखा कर जबरन कमर्शियल वाहनों को बिना टोल टैक्स के प्लाजा से निकाला जाता था। लोकल व आसपास के गांव के कमर्शियल वाहन चालक दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट करते थे और जबरन अपने कमर्शियल वाहनों को बिना टोल टैक्स दिए वहां से निकालते थे। जिससे एनएचएआई को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी अब रविवार 28 मई से सभी कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है।
दरअसल, एनएच 91 पर लुहारली के पास टोल प्लाजा बना हुआ है टोल प्लाजा के आसपास के दायरे में आने वाले 42 गांव के निजी वाहनों को गांवो की आईडी पर बिना टोल टैक्स दिए निकाला जाता है। इन गांव के लोगों को अपने निजी वाहन के साथ टोल टैक्स से गुजरते समय अपनी लोकल आईडी दिखानी होती है। जिसके चलते यह बिना टोल टैक्स दिए यहां से निकल जाते हैं। लेकिन आसपास के क्षेत्र के दबंग कमर्शियल वाहन स्वामी/चालक जबरन अपने कमर्शियल वाहनों को भी लोकल की आईडी पर निकालते थे जिससे आए दिन यहां पर मारपीट की घटनाएं होती है। एनएचएआई ने नई गाइडलाइन जारी कर ऐसे वाहनों पर 28 मई से निकालने पर पूर्णतया रोक लगा दी है।
नेशनल हाईवे 91 के लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि एनएचएआई की नई गाइडलाइन के अनुसार 28 मई से सभी कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य है। लोकल के दायरे में आने वाले गांव के निजी वाहनों को टोल टैक्स में छूट रहेगी। लेकिन अब कोई भी कमर्शियल वाहन बिना टोल टैक्स के यहां से नहीं गुजरेगा। टोल टैक्स लेने पर मारपीट व गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
टोल प्लाजा पर मौजूद रहेगी पर्याप्त पुलिस
प्लाजा मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि 28 मई से सभी कॉमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। लोकल की आईडी दिखाने के बाद भी किसी भी कमर्शियल वाहन को बिना टोल टैक्स के यहां से नहीं निकलने दिया जाएगा। टोल टैक्स लेने पर कोई भी गुंडागर्दी या मारपीट करेगा तो उसके लिए पर्याप्त पुलिस टोल पर मौजूद रहेगी जो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
42 गांव के निजी वाहन गुजरते हैं निशुल्क
लुहारली टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 42 गांव के निजी वाहनों को बिना टोल दिए निशुल्क यहां से निकाला जाता है। इन गांवो से गुजरने वाले निजी वाहन चालक अपने गांव की आईडी दिखाकर यहां से बिना टोल टैक्स दिए ही निजी वाहन को लेकर गुजर जाते हैं। लेकिन अब कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स देना जरूरी होगा। जो टोल टैक्स नहीं देंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय कमर्शियल वाहनों को मासिक पास बनाने पर मिलेगा 33% डिस्काउंट
टोल टैक्स की परिधि में आने वाले 42 गांव के लोगों के कमर्शियल/वाणिज्यिक वाहनों के मासिक पास बनाने पर 33% का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसी के साथ कोई भी वाणिज्यिक वाहन बिना टोल टैक्स के टोल प्लाजा क्रॉस नहीं करेगा अगर कोई वाहन चालक टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके साथ प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
टोल प्लाजा पर आए दिन होती है मारपीट
लुहारली टोल प्लाजा पर कमर्शियल और निजी वाहन को निकालने के लिए अक्सर मारपीट होती है। यहां पर 42 गांवों के निजी वाहनों को आईडी के आधार पर निकाला जाता है लेकिन कई बार वाहन चालक आईडी नहीं दिखा पाते या टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों की बदसलूकी के चलते यहां पर मारपीट होती है। कई बार ऐसे मामले हुए हैं जिनमें दबंगों ने यहां पर मारपीट की जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई वही टोल प्लाजा कर्मियों की भी बदसलूकी को लेकर कई टोल प्लाजा कर्मियों को पुलिस ने जेल भेजा है।
टोल प्लाजा पर कमर्शियल वाहनों के लिए लगाई सार्वजनिक सूचना
प्लाजा मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि प्लाजा पर कई जगह सार्वजनिक सूचना लगाई गयी है जिसमें 28 मई से सभी कॉमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स देना अनिवार्य होगा। लोगों को जागरूक करने के लिए और उन्हें जानकारी देने के लिए प्लाजा पर कई जगह सार्वजनिक सूचना लगाकर सूचित किया जा रहा है ताकि 28 मई से गुजरने वाले वाहन चालक टोल टैक्स देकर ही यहां से गुजरे।