उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के सलारपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा होते देखा गया. दरअसल एक घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से पांच लोग झुलस गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया है. वहीं हादसे में घायल दो लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि घर में समोसा बनाते समय गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से घर में मौजूद 5 लोग झुलस गए. राहत की बात यह है कि धमाका छोटे गैस सिलेंडर में हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े सिलेंडर के गैस लीक होने पर धमाका होने से पांचों लोगों की जान भी जा सकती थी. वहीं इमारत को भी नुकसान पहुंच सकता था.
समोसा बनाते समय हुआ धमाका
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भूप सिंह भडाना के मकान में किराए पर रहने वाले रणबीर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अपने घर पर समोसा बना रहे थे. समोसा बनाते समय एक छोटा गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी चपटे में आकर घर में मौजूद गुड़िया, माया, मालती, विजय और रणधीर सहित पांच लोग झुलस गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है. कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है.
परिजनों को दी गई जानकारी
जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी है. बताया जा रहा है कि परिजनों की ओर से किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई जारी की जाएगी.