ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में कई बड़ी और नामी कंपनियों ने अपनी गाड़ियां बाइक व अन्य वही करो को लॉन्च किया है यहीं पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) कंपनी है जिसने लग्जरी एसी ऑटो बनाया है जो इलेक्ट्रिक है इस ऑटो में आपको लग्जरी की सभी सुविधाएं मिलेंगी ऐसी की सुविधाओं के साथ-साथ ऑटो में सनरूफ भी दिया गया है।
महिलाओ के लिए सुरक्षित होगा सफर
शहर में दिन और रात में महिलाओं को सफर करने में कई तरह की परेशानियां होती हैं ओएसएम कंपनी द्वारा बनाया गया म्यूज ऑटो महिलाओं को सुरक्षित सफर देने के लिए उचित विकल्प है जिसमें दिन हो या रात गर्मी हो या सर्दी सफर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी इसके साथ ही बच्चों को स्कूल छोड़ने के रूप में प्रयोग करने के लिए भी अच्छा विकल्प है।
ओएसएम म्यूज़ और क्रेज की मुख्य विशेषताएं
म्यूज ऑटो 950 किग्रा भार उठाने में सक्षम है इसलिए पैसेंजर परिवहन के विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगा। 8 केडब्ल्यूएच की टाॅप रेंज़ के साथ 150 किमी की आईडीसी रेंज़ है। सेगमेंट में 50 किमी प्रति घंटे की टाॅप स्पीड है इसलिए बड़े शहरों और अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है। केवल 4 घंटे का सुपरफास्ट चार्ज टाइम जो चैबीस घंटे परिवहन के लिए उपलब्ध रहने की सुविधा दे।
एयर कंडीशनर युक्त ऑटो म्यूज़ एयर कंडिशन, बेजोड़ लेग स्पेस
रात का नजारा लेने के लिए कॉमिक्स रूफ आदि सुविधाओं के साथ टाॅपलाइन वाहन है। ड्राइव करने वाले के लिए आईओटी इंटीग्रेटेड सिस्टम, एडवांस्ड इंटीग्रेटेड डिफरेंशियल, डैशबोर्ड डिजिटल क्लस्टर, वाइड एंगल फ्रंट व्यू और डुअल एलईडी हेडलाइट की बेजोड़ सुविधा 200 लीटर बूट स्पेस ताकि दैनिक जीवन के सामान और अन्य जरूरी चीजें रखने की पर्याप्त जगह मिले और पैसेंजर परिवहन आरामदायक हो अत्याधुनिक, माॅडर्न एयरोडायनामिक डिज़ाइन जो वाहन की स्थिरता बढ़ाए एल5एम सेगमेंट में देखने में सबसे खूबसूरत पैसेंजर वाहन है।
ये होगी कीमत और इतने रुपये देकर करे बुकिंग
एग्लियन ओमेगा ग्रुप की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक ट्रक और पैसेंजर वाहन पेश कर ग्रीन मोबिलिटी की ओर बड़ी छलांग लगाई है। ऑटो एक्सपो 2023 में ओएसएम ने भारत का सबसे किफायती नए दौर का कॉस्मिक रूफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल ‘म्यूज़’ और इंडस्ट्री का पहला एयरकंडिशंड इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन ‘क्रेज़’ लाॅन्च किया है। ओएसएम म्यूज़ और क्रेज़ 150 किलोमीटर आईडीसी के साथ एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 4 लाख रुपयों और 4.20 लाख रुपयों में लाॅन्च किए गए हैं। एससीवी और पैसेंजर वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है। इक्षुक खरीदार म्यूज़ और क्रेज़ क्रमशः 24,999 रु. और 29,999 रु. में प्री-बुक कर सकते हैं।
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने इस लॉन्च के बारे में बताया, कि “16वें ऑटो एक्सपो की मुख्य विशेषता हरित और स्वछ टेक्नोलाॅजी के प्रति संकल्प का प्रदर्शन है। ओएसएम ने निरंतर इनोवेशन पर जोर दिया है और कंपनी का प्रयास अपनी प्रोडक्ट लाइन को प्रतिस्पर्धा से एक कदम आगे रखना है। लास्ट-माइल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लंबी रेंज़ के इनोवेटिव और स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन से ही भरोसेमंद और किफायती कार्गाे परिवहन सुनिश्चित होगा। इस साल हम ने पैसेंजरों के परिवहन पर भी जोर दिया है। लोग यहां आएं और पूरी दुनिया में सस्टेनेबल परिवहन का भविष्य देखें। एम1केए, म्यूज़ और क्रेज हमारे कार्य दर्शन के सच्चे प्रतीक हैं।’’ हमारा लक्ष्य समस्त भारत और पूरी दुनिया में तेजी से लास्ट माइल कनेक्टिविटी का विस्तार करना है। इस साल के अंत तक हम अपनी विनिर्माण क्षमता पांच गुना बढ़ाने के लिए तैयार हैं।